उपायुक्त ने बैठक लेकर जिला में हुए जल भराव के निकासी की समीक्षा की
चरखी दादरी जयवीर फोगाट,
13 अक्टूबर, शहर की अधिकतर कॉलोनियों से बरसाती पानी की निकासी हो चुकी है। बाकि बची शहर की एम सी कॉलोनी, कीकर वासनी व मॉडल संस्कृति स्कूल का पानी निकालने की प्रक्रिया में भी तेजी लाएं।
ये बात उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बुधवार को जिला के ग्राीमण व शहरी क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी की समीक्षा बैठक को संबोधित करते समय कही। बैठक में उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की रोहतक रोड़ के दोनों तरफ बने नालों की सफाई की जाए ताकि शहर के बाकि स्थानों के पानी की भी जल्द से जल्द निकासी की जा सके। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लेकिन कई ईलाकों में शिवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई है, जिसके लिए सुपर सकर मशीन की आवश्यकता है। उपायुक्त ने उसी वक्त जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की, जिस पर उच्चाधिकारियों ने चंडिगढ मुख्यालय से वीरवार को एक सुपर सकर मशीन दादरी के लिए भेजने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने बैठक में सिंचार्ईं विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव वाले गांवों की स्थिती का जायजा लिया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता तेजपाल सांगवान ने बताया कि सितम्बर माह में आई तेज बरसात के कारण जिला की लगभग 12 हजार एकड़ में जलभराव हुुआ था। जिसके बाद जिला में कुल 108 पम्प सैट लगाए गए हैं। जिसके बाद अब जिला के 22 गांव की 1776 एकड़ भूमि में अभी भी पानी खड़ा है, लेकिन अगले एक सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से पानी निकासी करवा दी जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने फसल खरीद, खाद की आपूर्ति, सडक़ों की मरम्मत इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें।
उपायुक्त ने बैठक में सिंचार्ईं विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव वाले गांवों की स्थिती का जायजा लिया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता तेजपाल सांगवान ने बताया कि सितम्बर माह में आई तेज बरसात के कारण जिला की लगभग 12 हजार एकड़ में जलभराव हुुआ था। जिसके बाद जिला में कुल 108 पम्प सैट लगाए गए हैं। जिसके बाद अब जिला के 22 गांव की 1776 एकड़ भूमि में अभी भी पानी खड़ा है, लेकिन अगले एक सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से पानी निकासी करवा दी जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने फसल खरीद, खाद की आपूर्ति, सडक़ों की मरम्मत इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें।
इस अवसर पर नगराधीश अमित मान, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी बी एस दून, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सोमवीर दहिया, नगरपरिसद सचिव प्रशांत परासर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।