जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोसिंगा थाना जुरहरा निवासी एक जने ने गांव के ही जकरिया पुत्र चांवसिंह जाति मेव सहित 7-8 जनों के खिलाफ उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर महिलाओं के साथ छेडछाड करने का एक मामला दिनांक 05 फरवरी 2020 को थाना जुरहरा पर कराया था। उक्त मामले में जुरहरा थानाधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा जांच के बाद मामले के नामजद आरोपी जकरिया पुत्र चावसिंह व आरिफ पुत्र समून जातियान मेव निवासियान घोसिंगा थाना जुरहरा को गिरफतार किया है।
जानलेवा हमले के मामले का आरोपी गिरफ्तार
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव नौनेरा थाना जुरहरा निवासी एक जने ने गांव के ही निवासी पदमसिंह पुत्र अमरचन्द जाति जाट सहित 5 जनोें के खिलाफ घर मे घुसकर उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर महिलाओं को बेअदब करने का एक मामला जुरहरा थाने पर दर्ज कराया था। जिसमें जुरहरा थानाधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा जांच के बाद उक्त मामले के नामजद आरोपी जीतेन्द्र पुत्र धर्मसिंह उर्फ धर्मवीर जाति जाट निवासी नौनेरा थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है।