बाल महोत्सव में बच्चे दिखा रहे हैं अपनी प्रतिभा


चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 
13 अक्तूबर,
दादरी राजकीय कन्या वरिष्ठा माध्यमिक विद्यालय परिसर में बाल महोत्सव की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कनिष्ठा से वरिष्ठा तक सभी चार वर्गों की स्पर्धाओं में अलग-अलग स्कूलों के सैंकड़ों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि बाल्यकाल में ही बच्चों को रचनात्मक गुण सिखाए जा सकते हैं। इस आयु में जो बच्चे गीत, गायन, नृत्य, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, वही आगे चलकर इसी क्षेत्र के निपुण कलाकार बन सकते हैं। यह दौर बच्चों के लिए अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि दादरी जिला में बाल महोत्सव बच्चों को हर साल उनकी छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है। जिला बाल कल्याण परिषद दादरी मेें नवसृजन को पूरा प्रोत्साहन दे रही है। अभिभावकों को भी ये प्रतियोगिता देखने के लिए स्कूल कैंपस में आना चाहिए, जिससे कि उनको अन्य बच्चों की भी कलाकृतियां देखने का मौका मिले और वे अपने बच्चों को और अच्छी तैयारी करवाएं।
सभागार में उपस्थित रहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने भी बाल संरक्षण अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए सरकार ने 1098 हैल्पलाईन नंबर जारी किया हुआ है। हर एक बच्चे को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बाल महोत्सव में थाली व कलश सजावट, फैंसी ड्रेस, अभिनय, भाषण, रंगोली, फन गेम आदि स्पर्धाएं करवाई गईं।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के तौर पर डा. महेश जैन, पूर्व प्राचार्या रोशनी शर्मा, विकास जैन, अमित खुंडिया, सुनील कुमार, सुरेंद्र, मदन, सुकेंद्र  कुमार, रोहताश, प्रमोद राजोतिया, पूनम जोशी व अनुतोष मौजूद थे। जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को बाल दिवस के दिन 14 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य श्रीभगवान वशिष्ठï, बाल कल्याण परिषद से उदय, सूबे सिंह, पूजा शर्मा, ज्योति, प्रीतमपाल इत्यादि उपस्थित रहे।